मन गांव में कांगड़ा बैंक का जागरूकता शिविर, महिलाओं को मिली बैंकिंग व बीमा योजनाओं की अहम जानकारी
दी कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक जलाड़ी द्वारा मन गांव में आयोजित ग्राहक जागरूकता शिविर में बैंकिंग, बीमा व पेंशन योजनाओं की जानकारी दी गई।
नादौन, 29 जनवरी।
दी कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक जलाड़ी द्वारा नादौन क्षेत्र के मन गांव में ग्राहक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों, विशेषकर महिलाओं को बैंकिंग सेवाओं एवं सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना रहा।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक राजीव गुप्ता तथा सहायकर रविकांत ने कांगड़ा बैंक की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों, होम लोन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, डिजिटल बैंकिंग, एटीएम सेवाओं सहित अन्य बैंकिंग सुविधाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
शिविर में उपस्थित महिलाओं को डिजिटल लेन-देन के लाभों एवं सुरक्षित बैंकिंग से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए। कार्यक्रम में रेखा कुमारी, सिरसिया देवी सहित अन्य महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जानकारी प्राप्त की।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0