बड़ोंह में एनएसएस शिविर का समापन, R.S. बाली बोले—बच्चों का सर्वांगीण विकास जरूरी

बड़ोंह में जिला स्तरीय एनएसएस शिविर का समापन हुआ। आर.एस. बाली ने विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों, नेतृत्व क्षमता और डिजिटल शिक्षा के महत्व पर संबोधित किया।

Nov 17, 2025 - 20:54
 0  18
बड़ोंह में एनएसएस शिविर का समापन, R.S. बाली बोले—बच्चों का सर्वांगीण विकास जरूरी
बड़ोंह में एनएसएस शिविर का समापन, R.S. बाली बोले—बच्चों का सर्वांगीण विकास जरूरी

सुमन महाशा। नगरोटा बगवां
राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) विद्यार्थियों के जीवन को दिशा देने में एक महत्वपूर्ण मंच बनकर उभर रही है। यही संदेश हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व विधायक आर.एस. बाली ने पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ोंह में आयोजित जिला स्तरीय पाँच दिवसीय एनएसएस शिविर के समापन समारोह में दिया।


एनएसएस से व्यक्तित्व का निर्माण: आर.एस. बाली

अपने संबोधन में आर.एस. बाली ने कहा कि एनएसएस बच्चों के व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी को मजबूत करता है।
उन्होंने छात्रों से कहा—
"परिश्रम के बिना सफलता का कोई मार्ग नहीं। जीवन में उद्देश्य लेकर आगे बढ़ें और नकारात्मकता को खुद पर हावी न होने दें।"

बाली ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खु के नेतृत्व में युवाओं के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जो शिक्षा और कौशल विकास को नई दिशा दे रही हैं।


टिंकरिंग लैब और डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ

समारोह के दौरान आर.एस. बाली ने विद्यालय में अत्याधुनिक टिंकरिंग लैब और डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया।
इन सुविधाओं से—

  • छात्रों को आधुनिक तकनीक की समझ विकसित होगी

  • नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा मिलेगा

  • डिजिटल शिक्षा को गति मिलेगी


बड़ोंह के लिए नई घोषणाएँ

आर.एस. बाली ने क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं—

  • स्कूल में 5 सोलर लाइटें लगाने का ऐलान

  • तिरंगे के लिए 2 लाख रुपये की स्वीकृति

  • बड़ोंह बस स्टैंड से बाज़ार तक पक्का पाथ, लाइटें और नालियां बनाई जाएंगी

  • जल्द ही क्लॉक टॉवर का शिलान्यास


185 स्कूलों के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि इस एनएसएस कैंप में
369 छात्र-छात्राओं ने (जिला कांगड़ा के 185 स्कूलों से) भाग लिया।
कार्यक्रम अधिकारियों ने कैंप की गतिविधियों, सेवाओं और प्रशिक्षण मॉडल का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।


अधिकारी व गणमान्यों की उपस्थिति

इस अवसर पर एसडीएम मुनीष शर्मा, तहसीलदार मेघना गोस्वामी, एसडीओ विद्युत अनिल सैनी, एसडीओ लोक निर्माण सुनील, एसडीओ जल शक्ति विभाग के अधिकारी, विभिन्न स्कूलों के अध्यापक, अभिभावक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0