कांगड़ा के रैत में ब्लॉक स्तरीय खेल महोत्सव, युवाओं ने दिखाया दम
कांगड़ा के रैत में मेरा युवा भारत के तहत ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई। वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन सहित कई खेलों में युवाओं ने उत्साह दिखाया।
संजीव भारद्वाज। धर्मशाला
विकास खंड रैत में मेरा युवा भारत (My Yuva Bharat) और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुई। प्रतियोगिता ज्ञान ज्योति महाविद्यालय, राजोल के खेल मैदान में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न युवा मंडलों के सैकड़ों युवाओं ने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
विभिन्न खेलों में दिखा उत्साह और खेलभावना
इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और रस्साकस्सी जैसे खेलों का आयोजन हुआ। हर मैदान पर युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
प्रतियोगिता में ये युवा मंडल शामिल रहे:
-
युवा क्लब राछालू
-
शहीद सुदर्शन युवा क्लब बेन्त्लू
-
शिव शक्ति यूथ क्लब क्योनिया
-
कृष्णा यूथ क्लब सनौरा
विजेता और उप–विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथियों ने बढ़ाया हौसला
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रमेश बरार, अध्यक्ष जिला परिषद कांगड़ा मौजूद रहे।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए—
-
श्री वीरेंद्र चौधरी, प्रबंध निदेशक, ज्ञान ज्योति महाविद्यालय
-
स्नेह कुमार, युवा आइकन एवं सामाजिक कार्यकर्ता
-
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकगण
अतिथियों ने युवाओं को खेलो भारत नीति पढ़ने और विकसित भारत फ्लैगशिप कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाली एकता मार्च पदयात्रा में भाग लेने का आह्वान किया।
नशामुक्ति और फिट इंडिया का संदेश
युवाओं को नशे से दूर रहने और फिट इंडिया मिशन को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। सभी युवा मंडलों को खेल सामग्री भी वितरित की गई, ताकि वे नियमित खेल गतिविधियों से जुड़े रहें।
अगामी कार्यक्रमों की जानकारी भी साझा
कार्यक्रम के अंत में उप निदेशक श्री ध्रुव डोगरा ने मेरा युवा भारत कार्यालय – कांगड़ा द्वारा आने वाले समय में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी युवाओं के साथ साझा की।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0