रक्कड़ स्कूल में मेधावियों का सम्मान, जग्गी का बड़ा ऐलान
धर्मशाला के रक्कड़ स्कूल में वार्षिक जलसे पर देवेंद्र जग्गी ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। बाउंड्री वाल, स्टेज और स्कूल भवन पूरा करवाने का ऐलान।
सुमन महाशा। कांगड़ा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रक्कड़ में शनिवार को वार्षिक जलसा उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे धर्मशाला नगर निगम के पूर्व मेयर और कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र जग्गी का ग्रामीणों व स्कूल स्टाफ ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
🏅 मेधावी छात्रों को सम्मान
प्रधानाचार्य ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसके बाद देवेंद्र जग्गी ने विभिन्न परीक्षाओं और गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया।
मुख्य घोषणाएँ:
-
स्कूल की बाउंड्री वाल और स्टेज निर्माण का काम जल्द शुरू
-
प्रबंधन को ₹21,000 की आर्थिक सहायता
-
रक्कड़ में स्कूल भवन की कमी जल्द दूर करने का आश्वासन
📌 धर्मशाला में विकास बनाम राजनीति
जग्गी ने कार्यक्रम में स्थानीय मुद्दों पर भी बेबाकी से बात की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार धर्मशाला क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य कर रही है, लेकिन विपक्षी विधायक इन पर सिर्फ “झूठा श्रेय” ले रहे हैं।
उन्होंने भाजपा विधायक पर तंज कसते हुए कहा—
“फेसबुक पर की गई घोषणाएँ कहां हैं? जनता को जवाब चाहिए। सिर्फ पोस्ट करने से विकास नहीं होता।”
जग्गी ने आरोप लगाया कि विपक्षी विधायक कांग्रेस में रहते पार्टी तोड़ने का काम करते रहे और अब भाजपा में पुराने नेताओं को साइडलाइन किया जा रहा है।
🧑🤝🧑 कार्यक्रम में मौजूद रहे कई गणमान्य
कार्यक्रम में मेयर नीनू शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी हरभजन सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुरेश पप्पी, पार्षद अनुराग धीमान, प्रधान इंदु शर्मा, SMC प्रधान विजय, हरी लाल शर्मा, मोहिंदर शर्मा, प्रिंसिपल रमन कुमार और मंच संचालक पूजा सभ्रवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।
निष्कर्ष
रक्कड़ स्कूल के वार्षिक जलसे में जहां छात्रों ने अपनी उपलब्धियों से चमक बिखेरी, वहीं देवेंद्र जग्गी की घोषणाओं ने स्थानीय शिक्षा ढांचे में नई उम्मीदें जगाईं। अब ग्रामीणों की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि घोषित कार्य कितनी जल्दी धरातल पर उतरते हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0