शहीदी दिवस पर जिले भर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि
शहीदी दिवस के अवसर पर धर्मशाला सहित पूरे जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई। उपायुक्त कार्यालय सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों में दो मिनट का मौन रखकर गांधीजी के सत्य, अहिंसा और नैतिक मूल्यों को याद किया गया।
सुमन महाशा। धर्मशाला राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को जिले भर में शहीदी दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा देश के प्रति उनके अमूल्य योगदान का स्मरण किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी की शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे गांधीजी द्वारा बताए गए सत्य, अहिंसा और नैतिक मूल्यों के मार्ग पर चलने का संकल्प लें, ताकि वे अच्छे नागरिक बनकर देश और समाज की सेवा कर सकें।
इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी शहीदी दिवस के अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर एसी जगदीप कुमार, एसडीएम मोहित रत्न सहित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0