जीएवी में हवन कर छात्रों को दिया आशीर्वाद

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में दसवीं व जमा दो के विद्यार्थियों के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। शहीदी दिवस पर मौन रखकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई। स्कूल प्रबंधन ने छात्रों को लक्ष्य तय कर अनुशासन व मेहनत से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।

Jan 30, 2026 - 16:31
 0  9
जीएवी में हवन कर छात्रों को दिया आशीर्वाद

सुमन महाशा। कांगड़ा जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में 10वीं व जमा दो के छात्र-छात्राओं को हवन यज्ञ कर बोर्ड परीक्षा में बढ़िया प्रदर्शन का आशीर्वाद दिया गया। हवन यज्ञ के दौरान शहीदी दिवस पर 2 मिनट का मौन रखा गया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 अपने संबोधन में स्कूल मैनेजमेंट की अध्यक्ष डॉक्टर नीना पाहव ने जहां दसवीं के छात्रों को सोच विचार कर संकाय चुनने का सुझाव दिया, वहीं जमा दो के छात्रों से अपील की कि वे दुर्भावना का तत्याग करें और मोबाइल व टीवी देखना बंद कर दें।छात्र अपने लक्ष्य तय करें और जीवन में बुलंदियां हासिल कर जीएवी की शान में चार चांद लगाएं।

 मैनेजमेंट सदस्य अजय वालिया ने कहा कि बेहतरीन प्लेसमेंट वाले प्रोफेशनल कॉलेज से ही पढ़ाई करें अन्यथा जीवन बर्बाद हो जाएगा। स्वर्ण शर्मा ने छात्रों को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया और प्लानिंग कर पढ़ाई करने का सुझाव दिया।सचिन चड्ढा ने कहा कि कोई भी फील्ड चुनें,तो उसमें सर्वस्व न्यौछावर कर दें आपका भविष्य बेहतरीन होगा। प्रधानाचार्य डॉक्टर सुरेश शर्मा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। शनिवार को जमा दो के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0