केवी सलोह के निर्माणाधीन भवन में चल रहे कार्यों की रिपोर्ट का उपायुक्त ने लिया जायजा 

ऊना में केन्द्रीय विद्यालय सलोह के निर्माणाधीन भवन की निगरानी समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।

Dec 5, 2023 - 17:40
 0  1.2k
केवी सलोह के निर्माणाधीन भवन में चल रहे कार्यों की रिपोर्ट का उपायुक्त ने लिया जायजा 

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

ऊना में केन्द्रीय विद्यालय सलोह के निर्माणाधीन भवन की निगरानी समिति की मासिक बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त राघव शर्मा ने की। इस बैठक में उपायुक्त ने केंद्रीय विद्यालय सलोह के निर्माणाधीन भवन में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट का जायजा लिया। 
इस दौरान राघव शर्मा ने निर्माणाधीन भवन का कार्य कर रहे बीएसएनएल के अधिकारियों को जल्द निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। ताकि बच्चों को नए भवन में पठन-पाठन का कार्य सुचारु रूप से चल सके और विद्यार्थियों को शीघ्र नया भवन मिल सके। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने बिजली विभाग को ट्रांसफार्मर से संबंधित कार्य को पूर्ण करने और जल शक्ति विभाग को पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या नीलम गुलेरिया ने उपायुक्त राघव शर्मा का स्वागत किया तथा निगरानी समिति की मासिक बैठक में अजेंडे का बिंदुबार विवरण दिया। 
इस बैठक में बीएसएनएल के उपमंडल अधिकारी एसपीएस बाजवा, जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, बिजली विभाग, राजकीय पालीटेक्निक कॉलेज अंबोटा के वास्तुकला के विभागाधायक्ष अरुण शर्मा, सदस्य रविंद्र सिंह व सतीश कुमार उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0