मुख्यमंत्री हर चुनाव में अलग किस्म की बयानबाजी कर रहे हैं -"रणधीर शर्मा "
विधायक रणधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं और अपने मित्रों को सरकारी पद देकर हमीरपुर की योजनाएं बंद करवा रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट। ऊना
कांग्रेस सरकार लगातार प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है। मुख्यमंत्री की हर चुनाव में अलग किस्म की बयानबाजी सामने आती है। शिमला नगर निगम चुनाव में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं शिमला का हूं और जब यहां लोकसभा और विधानसभा के चुनाव हमीरपुर में होने लगे हैं, तो कहा कि मैं हमीरपुर का हूं। जब वह देहरा में अपनी पत्नी को चुनाव लड़वा रहे हैं, तो कह रहे हैं मैं देहरा हूं। यह कहना था नयनादेवी के विधायक व हमीरपुर उपचुनाव के मुख्य प्रभारी रणधीर शर्मा का।
उन्होंने लगभग अपने 30 मित्रों में किसी को अध्यक्ष किसी को चेयरमैन और किसी को तो कैबिनेट रैंक तक देकर मित्रों की सरकार बना दी। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ साल में उन्होंने हमीरपुर के लिए न कोई नई योजना ना कोई नया काम शुरू किया और उल्टा अपनी सरकार में उन्होंने हमीरपुर में चल रही योजनाएं एवं काम बंद करवाने का काम किया, चाहे हमीरपुर का सर्विस सिलेक्शन बोर्ड हो, चाहे वह लबलू का डिग्री कालेज हो, जल शक्ति विभाग की शाखा हो सब बंद कर दिए। यहां तक कि नादौन विधानसभा की जलशक्ति विभाग की शाखा भी बंद करवा दी। उन्होंने बताया सीएम ने गलोड़ जो की नादौन विधानसभा में आता है वहां का डिग्री कॉलेज भी बंद करवा दिया, जिससे हमीरपुर विधानसभा में रहने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
What's Your Reaction?






