पत्रकार का अनशन, पंचायत घर में बंद करने का आरोप: नादौन में जेसीबी से फसल नष्ट करने का मामला गरमाया
नादौन उपमंडल के कांगू में पत्रकार सतीश कुमार ने अपनी निजी भूमि में जेसीबी से फसल नष्ट करने के आरोप में अनशन शुरू किया। प्रशासन ने मौके पर निरीक्षण किया, मामले की जांच जारी है।
सतीश कुमार । नादौन
उपमंडल नादौन के कांगू क्षेत्र से पत्रकार सतीश कुमार द्वारा सोमवार को पंचायत घर में शुरू किए गए अनशन के बाद मंगलवार को तहसीलदार रोहित कंवर की अगुवाई में पुलिस, प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
सतीश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि लोक निर्माण विभाग की मिलीभगत से कुछ लोगों ने जेसीबी मशीन (HP-67-8956) को जबरन उनकी मलकीयती भूमि में से निकाला, जिससे वहां लगी फसल और फलदार पौधे नष्ट हो गए। उन्होंने प्रशासन से यह स्पष्ट करने की मांग की है कि उनका विवाद आखिर किसके साथ है, क्योंकि हर बार उनकी शिकायत को भूमि विवाद बताकर दबाया जा रहा है।
प्रशासन से सहयोग न मिलने और घटना के विरोध में सतीश कुमार पंचायत घर परिसर में अनशन पर बैठ गए। सतीश का आरोप है कि शाम करीब पांच बजे, उनके न उठने पर पंचायत घर को बाहर से ताला लगाकर उन्हें अंदर ही बंद कर दिया गया, हालांकि बाद में देर शाम ताला खोल दिया गया।
सतीश कुमार का कहना है कि उनकी अनुपस्थिति में आरोपी पक्ष ने आपसी समझौते का उल्लंघन करते हुए उनकी भूमि में जबरन प्रवेश कर फसल को नुकसान पहुंचाया, जिससे उन्हें मानसिक प्रताड़ना के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है। उन्होंने मांग की है कि उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए और मौके पर मौजूद साक्ष्यों को सुरक्षित किया जाए।
वहीं पंचायत प्रधान बीना देवी ने कहा कि यह मामला पारिवारिक भूमि विवाद से जुड़ा है और पंचायत का इससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने बताया कि सतीश कुमार को पंचायत घर परिसर के बाहर बैठने को कहा गया था, लेकिन वह अंदर ही बैठे रहे।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेंद्र जुवलानी ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0