आपदा से निपटने को युवा तैयार: नादौन कॉलेज के 25 रोवर-रेंजर आपदा मित्र प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना
सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन के 25 रोवर-रेंजर विद्यार्थियों को युवा आपदा मित्र योजना के तहत आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के लिए हमीरपुर रवाना किया गया।
नादौन
सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन की रोवर एवं रेंजर इकाई के 25 विद्यार्थियों को 24 से 30 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु गौतम गर्ल्स कॉलेज, हमीरपुर के लिए रवाना किया गया।
यह प्रशिक्षण शिविर विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन, आपातकालीन परिस्थितियों में सहायता, राहत एवं बचाव कार्य, प्राथमिक उपचार तथा सामाजिक सेवा से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। ऐसे प्रशिक्षण शिविर विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, आत्मनिर्भरता और समाज सेवा की भावना को सशक्त बनाते हैं।
रोवर एवं रेंजर लीडर प्रोफेसर योगेश कौंडल एवं डॉ. रजनी के नेतृत्व में विद्यार्थियों को शिविर हेतु रवाना किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार बस्सी ने विद्यार्थियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्राचार्य डॉ. सुशील बस्सी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को आपदा की स्थिति में जिम्मेदार और सजग नागरिक बनने के लिए तैयार करते हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0