पालमपुर: विधायक आशीष बुटेल ने मदर्स टच स्कूल के मेधावी किए सम्मानित
पालमपुर में मदर्स टच स्कूल के वार्षिक समारोह ‘नवरस’ में विधायक आशीष बुटेल ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मनोज धीमान। पालमपुर
मदर्स टच स्कूल घुग्गर, पालमपुर का वार्षिक समारोह ‘नवरस’ रविवार को रोटरी भवन पालमपुर में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। समारोह में पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
शिक्षा और संस्कारों का संगम: आशीष बुटेल
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक आशीष बुटेल ने विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि—
-
ऐसे शिक्षण संस्थान बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं
-
शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और रचनात्मकता को बढ़ावा देना जरूरी है
-
अभिभावक और शिक्षक मिलकर बच्चों का भविष्य संवार सकते हैं
उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी।
नन्हे विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन
वार्षिक समारोह के दौरान स्कूल के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने—
-
मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां
-
मधुर गीत
-
सामाजिक संदेश देती लघु नाटिकाएं
प्रस्तुत कर दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं। बच्चों के आत्मविश्वास और मंचीय प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया।
विद्यालय प्रबंधन ने किया मुख्य अतिथि का सम्मान
विद्यालय प्रबंधन की ओर से विधायक आशीष बुटेल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया और कार्यक्रम में सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया गया।
इनकी रही विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—
-
प्रबंध निदेशक प्रदीप करोल
-
प्राचार्य ब्रिंदुला करोल
-
प्रबंधन वर्ग से प्रेरणा करोल, गोपिका करोल
-
कार्यक्रम संयोजक नेहा ग्रोवर, नंदिनी कौंडल
-
सिविल अस्पताल पालमपुर के एमएस डॉ. तिलक भांगड़ा
-
साइंस सेंटर पालमपुर के प्रमुख राम स्वरूप
-
स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षक, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी
निष्कर्ष
मदर्स टच स्कूल का यह वार्षिक समारोह न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच देने वाला रहा, बल्कि शिक्षा, संस्कार और सांस्कृतिक मूल्यों के समन्वय का सुंदर उदाहरण भी बना।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0