ग्राम पंचायत धमेड़ में पहली बार पहुंची एचआरटीसी बस, खुशी की लहर
कांगड़ा की ग्राम पंचायत धमेड़ में पहली बार एचआरटीसी बस पहुंची। ग्रामीणों में खुशी की लहर, लोगों ने अजय वर्मा का आभार जताया। अब रोज पहुंचेगी बस।
सुमन महाशा। कांगड़ा
कांगड़ा जिला की ग्राम पंचायत धमेड़ के लोगों के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक रहा। पहली बार हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस इस पंचायत में पहुंची, जिससे ग्रामीणों में अपार खुशी का माहौल है।
🔹 अब ग्रामीणों को मिलेगी नियमित बस सुविधा
पंचायत प्रधान राज कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक यह क्षेत्र बस सेवा से पूरी तरह वंचित था।
“आज हमारे गांव में बस सेवा शुरू होना एक सपने के सच होने जैसा है,” उन्होंने कहा।
उन्होंने बताया कि यह सुविधा एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा के विशेष प्रयासों से संभव हो पाई है।
🔹 ग्रामीणों ने किया पूजा और स्वागत
बस के पंचायत में पहुंचने पर ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना कर बस का स्वागत किया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान, पंचायत सदस्य और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी साझा की और अजय वर्मा सहित परिवहन विभाग का आभार व्यक्त किया।
🔹 नगरोटा बगवां से धमेड़ तक चलेगी बस
यह बस अब प्रतिदिन नगरोटा बगवां से धमेड़ तक का रूट तय करेगी। इससे न केवल आम लोगों को सुविधा मिलेगी, बल्कि छात्रों, कामकाजी लोगों और वरिष्ठ नागरिकों को भी आवागमन में राहत मिलेगी।
🔚 निष्कर्ष
धमेड़ पंचायत में एचआरटीसी बस सेवा की शुरुआत से हजारों ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। अब लोगों को रोजमर्रा की यात्रा, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान होगी। यह कदम ग्रामीण विकास की दिशा में एक अहम उपलब्धि माना जा रहा है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0