रावमा पाठशाला बलडूहक में नशा निवारण अभियान के तहत प्रतियोगिता आयोजित
रावमा पाठशाला बलडूहक में नशा निवारण अभियान के तहत पेंटिंग, पोस्टर और नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट। हमीरपुर।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (रावमा) बलडूहक में नशा निवारण एवं नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पेंटिंग, पोस्टर और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
🏆 विजेताओं की सूची
पेंटिंग व पोस्टर प्रतियोगिता:
-
प्रथम स्थान — हर्ष
-
द्वितीय स्थान — तेजस
-
तृतीय स्थान — आदर्श मैहरा
नारा लेखन प्रतियोगिता:
-
प्रथम स्थान — प्रणवी
-
द्वितीय स्थान — आयुष धीमान
-
तृतीय स्थान — सृष्टि
🎓 प्रधानाचार्य और पीटीए प्रधान ने दी शुभकामनाएँ
विद्यालय की प्रधानाचार्य ललिता शर्मा ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और अन्य छात्रों को भी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
पीटीए प्रधान राजेश कौशल ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया।
🌿 उद्देश्य
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में नशा निवारण के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें स्वस्थ एवं रचनात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0