बाल गुरुकुल पब्लिक स्कूल कांगू में धूमधाम से मना स्थापना दिवस, मेधावी छात्रों को मिला सम्मान

बाल गुरुकुल पब्लिक स्कूल कांगू में स्थापना दिवस एवं वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। मुख्यातिथि डॉ. आर.सी. शर्मा ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया और अच्छे संस्कार अपनाने का संदेश दिया।

Dec 12, 2025 - 18:14
 0  9
बाल गुरुकुल पब्लिक स्कूल कांगू में धूमधाम से मना स्थापना दिवस, मेधावी छात्रों को मिला सम्मान

नादौन

बाल गुरुकुल पब्लिक स्कूल कांगू में स्थापना दिवस एवं वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. आर. सी. शर्मा रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई, जिसकी सुंदर प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन संजीव राणा, संस्थापक ऋषि राणा, प्रिंसिपल सविता राणा और स्टाफ ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

मंच संचालन का जिम्मा विद्यार्थियों अदिति ठाकुर, ऋषव माही और जिया ठाकुर ने साझा रूप से निभाया, जबकि शिक्षिकाएँ तृप्ता देवी और सुषमा देवी ने सहयोग दिया।

समारोह में स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य अनिल राणा, डॉ. कृष्ण राणा, पूर्व प्राचार्य सुनील राणा, प्रदीप योगी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं के पाँच मेधावी विद्यार्थियों को ₹2100 की प्रोत्साहन राशि और सम्मान पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही 95% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी मंच पर सम्मानित किया गया।

मुख्यातिथि डॉ. शर्मा ने खेल, शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कहा कि “बाल गुरुकुल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। विद्यालय का सकारात्मक और अनुशासित वातावरण यह दर्शाता है कि बच्चों को श्रेष्ठ शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी मिल रहे हैं।”

उन्होंने बच्चों को मोबाइल का कम उपयोग, नशे से दूर रहने, और अच्छे संस्कार अपनाने की प्रेरणा दी। साथ ही स्कूल प्रबंधन, स्टाफ और अभिभावकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0