जोगेंद्रनगर में बड़ा रक्तदान शिविर, 102 ने की भागीदारी
जोगेंद्रनगर आईटीआई में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 102 लोगों ने भाग लिया। डॉक्टरों ने रक्तदान के महत्व पर जागरूक किया और छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया।
सुमन महाशा। कांगड़ा
आईटीआई जोगेंद्रनगर में रोटरी क्लब के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों का उत्साह देखने लायक रहा। कुल 102 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया, जिसमें कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।
रक्तदान की प्रेरणा: “एक यूनिट से बच सकती है तीन जान”
शिविर में उपस्थित टांडा मेडिकल अस्पताल की विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अंजली चौहान ने कहा कि रक्तदान सर्वश्रेष्ठ मानवीय सेवा है।
उन्होंने बताया—
-
एक यूनिट रक्त तीन घायलों की जान बचा सकता है
-
हर स्वस्थ व्यक्ति साल में चार बार रक्तदान कर सकता है
-
नियमित रक्तदान से समाज में जीवनदायिनी श्रृंखला मजबूत होती है
सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर की डॉक्टर सेजल नायक ने कहा कि सड़क हादसों में रक्त की कमी सबसे बड़ा जोखिम बन जाती है, ऐसे में रक्तदाता जीवनरक्षक की भूमिका निभाते हैं।
छात्राओं को गोल्ड मेडल, अन्य दाताओं को प्रशस्ति पत्र
इस शिविर में आईटीआई की प्रशिक्षु छात्राएं स्मृति और अनुराधा ने रक्तदान कर उदाहरण पेश किया, जिसके लिए उन्हें गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।
अन्य रक्तदाताओं को टांडा मेडिकल कॉलेज और रोटरी क्लब की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
रोटरी क्लब और संस्थान का योगदान
रोटरी क्लब के सदस्यों ने मेडिकल टीम का स्वागत किया और उनका धन्यवाद किया।
शिविर में सहयोग करने वाले प्रमुख सदस्य—
-
अजय ठाकुर
-
रामलाल वालिया
-
मेजर ज्ञान चंद बरवाल
-
विनोद राठौर
-
राकेश ठाकुर
-
डॉ. भाग चंद
-
सचिव रणजीत चौहान
कुल 84 रक्तदाताओं ने मौके पर रक्तदान किया।
आईटीआई की प्राचार्य नवीन कुमारी ने कहा कि संस्थान के प्रशिक्षकों ने भी रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई है।
मेडिकल टीम और आयोजनकर्ता सम्मानित
टांडा ब्लड बैंक से पहुंचे स्टाफ—रितू, शालिनी, जोनी धीमान, आशीष, निखिल, मनोहर लाल और अनुराग—का भी सम्मान किया गया।
शिविर को सफल बनाने में प्रशिक्षक रमेश चंद नेगी, लव जम्वाल, विरेंद्र पाल और महेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Conclusion
जोगेंद्रनगर आईटीआई परिसर में आयोजित यह रक्तदान शिविर समाज में मानवीय सेवा और जागरूकता का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर सामने आया। युवाओं की बड़ी भागीदारी यह दर्शाती है कि हिमाचल में रक्तदान के प्रति जागरूकता लगातार बढ़ रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0