18 दिसंबर को इन क्षेत्रों में 8 घंटे बिजली रहेगी बंद! 11 केवी घुरकड़ी-दौलतपुर फीडर पर जरूरी कार्य

विद्युत उपमंडल नंबर दो पुराना कांगड़ा के अंतर्गत 18 दिसंबर को 11 केवी घुरकड़ी-दौलतपुर फीडर की बिजली आपूर्ति सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रखरखाव कार्य के चलते बाधित रहेगी।

Dec 15, 2025 - 18:44
 0  9
18 दिसंबर को इन क्षेत्रों में 8 घंटे बिजली रहेगी बंद! 11 केवी घुरकड़ी-दौलतपुर फीडर पर जरूरी कार्य

सुमन महाशा। कांगड़ा

सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि विद्युत उपमंडल नंबर दो पुराना कांगड़ा के अंतर्गत आने वाले 11 केवी घुरकड़ी-दौलतपुर फीडर की विद्युत आपूर्ति अब 17 दिसंबर के स्थान पर 18 दिसंबर 2025 को बाधित रहेगी।

सहायक अधिशासी अभियंता इंजी. सचिता भरमेर ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी आवश्यक कारणवश यह कार्य 18 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक किया जाएगा। इस दौरान जरूरी रखरखाव कार्य और तारों से लगती टहनियों की कटाई की जाएगी।

18 दिसंबर को जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी उनमें शामिल हैं:

फ्लोर मिल, जोगीपुर, रिहालपुरा, छोटी हलेड, पुराना कांगड़ा, नंदरूल, जयन्ती माता मंदिर, ठेहड़ा, मैरा, चौंकी, वाटर सप्लाई स्कीम, लिफ्ट इरीगेशन स्कीम, चोपाटा, मढ़ा, खरठ, राजल, भलेढ़, सिम्बलू, भारथा, मरहूं, झुरड़ू पठियार, चकवन पठियार, नाचा, गलिच्छु, सिरमणी, मलाड़ू, मानका, ढुक्की, गोवरनन्द, चकवन मरहूं, वोडकवालू सहित आसपास के क्षेत्र।

उन्होंने बताया कि यदि किसी कारणवश कार्य निर्धारित समय में पूरा नहीं हो पाया, तो इसे अगले दिन संपन्न किया जाएगा।

विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0