पालमपुर: जीजीडीएसडी कॉलेज में रक्तदान शिविर, छात्रों ने दिखाया जज़्बा

पालमपुर के जीजीडीएसडी महाविद्यालय में एनएसएस, रेड रिबन क्लब व एनसीसी के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित, छात्रों ने 25 यूनिट रक्तदान कर मिसाल पेश की।

Dec 15, 2025 - 19:13
 0  36
पालमपुर: जीजीडीएसडी कॉलेज में रक्तदान शिविर, छात्रों ने दिखाया जज़्बा
पालमपुर: जीजीडीएसडी कॉलेज में रक्तदान शिविर, छात्रों ने दिखाया जज़्बा

पालमपुर | मनोज धीमान

समाज सेवा और मानवीय मूल्यों की मिसाल पेश करते हुए गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय (जीजीडीएसडी), राजपुर पालमपुर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया।


एनएसएस, रेड रिबन क्लब और एनसीसी का संयुक्त प्रयास

यह रक्तदान शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर के दौरान कुल 25 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो ज़रूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित होगा।


प्रबंधन ने की सराहना, छात्रों का बढ़ाया हौसला

महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने रक्तदान जैसे पुनीत कार्य के लिए विद्यार्थियों और आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि—

“रक्तदान न केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी है, बल्कि यह मानवता की सच्ची सेवा भी है।”

इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक सुमन कुमार ने भी शिविर में पहुंचकर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।


सिविल अस्पताल पालमपुर की टीम का सहयोग

रक्त संग्रहण का कार्य सिविल अस्पताल पालमपुर की विशेषज्ञ टीम द्वारा किया गया, जिसमें—

  • डॉ. डी. एस. बिंद्रा (प्रभारी)

  • स्टाफ नर्स प्रियंका शर्मा

  • नर्स प्रभारी बिंटा

  • देश राज

  • पूजा

ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ शिविर

शिविर का सफल संचालन एनएसएस, रेड रिबन क्लब और एनसीसी के समन्वयक—

  • सहायक प्राध्यापक अरविंद कुमार,

  • सहायक प्राध्यापक यशविंदर सिंह,

  • सहायक प्राध्यापक मीनाक्षी

के कुशल मार्गदर्शन में किया गया।


समाज सेवा की ओर प्रेरणादायक कदम

यह रक्तदान शिविर विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना, जिम्मेदारी और सेवा भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0