11 वर्षीय बच्ची की हुई संदिग्ध मौत : शक के घेरे में परिजन,  पुलिस ने किया मामला दर्ज

ऊना मुख्यालय के साथ सटे रामपुर गांव में 11 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही बच्ची के शव को साथ लगती खड्ड में दफना दिया।  

Mar 25, 2024 - 13:25
 0  1.2k
11 वर्षीय बच्ची की हुई संदिग्ध मौत : शक के घेरे में परिजन,  पुलिस ने किया मामला दर्ज

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल

ऊना मुख्यालय के साथ सटे रामपुर गांव में 11 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही बच्ची के शव को साथ लगती खड्ड में दफना दिया।  पुलिस टीम सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और बच्ची के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया और साक्ष्य एकत्रित किए।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही बच्ची की मौत का राज खुलेगा। जानकारी के अनुसार बच्ची ने साड़ी की चुनरी से फंदा लगाया है, जिससे उसकी मौत हुई है। जानकारी के अनुसार बच्ची लंबे समय से अपने परिवार के साथ रामपुर में स्थित झुग्गी झोंपडी में रह रही थी। शनिवार को बच्ची के माता-पिता दिहाड़ी पर गए हुए थे और बच्ची घर पर ही थी। शाम को माता-पिता जब काम से लौटे तो बच्ची झुग्गी के बाहर चारपाई पर मृत अवस्था में पाई गई। इसके बाद बच्ची के परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही साथ लगती खड्ड में उसका शव दफना दिया।

रविवार को  इस मामले की सूचना ऊना पुलिस को मिली तो पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की। एएसपी लीव रिजर्व सुरेंद्र शर्मा व तहसीलदार शिखा राणा मौका पर पहुंचे। वहीं फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।  एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि रामपुर में एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद शव दफनाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। परिजनों के बयान भी दर्ज किए है। आगमी कार्रवाई अभी जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0