विद्यार्थियों को लूट रहा है सरदार पटेल विश्वविद्यालय : अनित

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनित जसवाल ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय प्रशाशन द्वारा विद्यार्थियों को लूटा जा रहा है ।

Dec 24, 2024 - 21:41
 0  540
विद्यार्थियों को लूट रहा है सरदार पटेल विश्वविद्यालय : अनित

रोहित कौशल। सुंदरनगर

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनित जसवाल ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय प्रशाशन द्वारा विद्यार्थियों को लूटा जा रहा है । विश्वविद्यालय में माइग्रेशन के नाम पर विद्यार्थियों से एक हजार रुपए वसूले जा रहे है जबकि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कई दशकों से माइग्रेशन फीस के रूप में चार सौ रुपए ले रहा है ।

उन्होंने कहा कि मंडी विश्वविद्यालय प्रशाशन विद्यार्थियों को लूटने के लिए ऐसे निर्णय ले रहा है । उन्होंने कहा कि ऐसे निर्णयों से विद्यार्थी परेशान है । विश्वविद्यालय द्वारा माइग्रेशन फीस में एक दम से 150 प्रतिशत वृद्धि कर दी गई है जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है। 

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के सुंदरनगर कैंपस की बिल्डिंग के हॉल में अगर कोई छात्र संगठन कोई कार्यक्रम आयोजित करता है तो उसके लिए पांच हजार रुपए प्रतिदिन वसूले जा रहे है जो कि निंदनीय है । विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है ।

अनित जसवाल ने विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन भेजकर यह मांग की है कि जल्द से जल्द माइग्रेशन फीस में की गई इस बढ़ोतरी को कम किया जाए तथा सुंदरनगर कैंपस के हॉल में कार्यक्रम आयोजित कराने हेतु एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर के विद्यार्थियों को एसपीयू के विद्यार्थियों की तर्ज पर छूट दी जाए तथा केवल 500 रुपए प्रतिदिन चार्ज लिया जाए ।

अनित जसवाल में कहा कि यदि जल्द से जल्द मंडी विश्वविद्यालय प्रशाशन इन निर्णयों को वापिस नहीं लेता है तो एनएसयूआई विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध उग्र आंदोलन करेगी और विश्वविद्यालय प्रशासन का घेराव भी करेगी ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0