ऊना में शेयर बाजार के नाम पर 9.70 लाख की ठगी, दो युवकों पर मामला दर्ज

ऊना पुलिस थाना के तहत घंडावल गांव में एक युवक को शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 9.70 लाख रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा।

Jan 8, 2025 - 13:36
 0  1.2k
ऊना में शेयर बाजार के नाम पर 9.70 लाख की ठगी, दो युवकों पर मामला दर्ज

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

ऊना पुलिस थाना के तहत घंडावल गांव में एक युवक को शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 9.70 लाख रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा। पीड़ित ने इस मामले में चंडीगढ़ के दो युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

शुरुआत में पीड़ित को गूगल-पे के माध्यम से तीन किस्तें भेजी गईं। इसके बाद कोई रिटर्न नहीं मिला। जब पीड़ित ने दबाव बनाया, तो एक आरोपी ने उसे 9.20 लाख रुपये का चेक दिया, जो जीरकपुर बैंक शाखा का था। चेक बैंक में लगाने पर बाउंस हो गया, जिससे ठगी का पता चला।

पुलिस के अनुसार, घंडावल गांव का पीड़ित युवक चंडीगढ़ में एक निजी कंपनी का संचालक है। उसके पड़ोस में रहने वाले दो युवकों ने खुद को एक कंपनी का निदेशक बताते हुए भरोसा दिलाया कि उनकी कंपनी में पैसा निवेश करने पर उसे हर महीने अच्छा रिटर्न मिलेगा।

पीड़ित ने घंडावल के एक ढाबे में उन दोनों युवकों को 9.70 लाख रुपये शेयर मार्केट में निवेश के लिए दिए। इसमें से एक युवक ने हर महीने 78,000 रुपये का रिटर्न देने का वादा किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0