28 फरवरी तक करवानी होगी ई-केवाईसी, वरना बंद हो जाएगी गैस सप्लाई
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन धारकों के लिए आवश्यक बदलाव किया गया है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन धारकों के लिए आवश्यक बदलाव किया गया है। इसमें उपभोक्ताओं को 28 फरवरी तक अपनी ई-केवाईसी करवानी होगी। इस तारीख तक ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के रसोई गैस उपभोक्ताओं को अगले महीने से सिलिंडर नहीं मिलेगा और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी भी बंद हो सकती है। हमीरपुर के भोटा चौक स्थित शहीद सुरजीत सिंह गैस एजेंसी के प्रबंधक संजीव ढडवाल ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 28 फरवरी तक इन उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी के लिए आधार कार्ड की कॉपी और मोबाइल नंबर अनिवार्य है। संजीव ढडवाल ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन लेने वाले सभी उपभोक्ताओं से 28 फरवरी तक अपनी ई-केवाईसी करवाने की अपील की है।
वहीं, उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला की समस्त उचित मूल्य की दुकानों में पीओएस मशीन में ईकेवाईसी के तहत राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्य को आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है ताकि समस्त पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों में उपभोक्ताओं की ईकेवाईसी की जा रही है। उन्होंने समस्त राशन कार्ड उपभोक्ताओं से 29 फरवरी 2024 तक ईकेवाईसी करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा जिन उपभोक्ताओं ने अपनी ईकेवाईसी अभी तक नहीं करवाई है वह शीघ्र अपनी ईकेवाईसी संबंधित/नजदीकी उचित मूल्यों की दुकानों पर करवाना सुनिश्चित करें।
What's Your Reaction?






