ऊना के एक युवक की पंजाब के सिहवां गांव से लाश बरामद ,नशा माफिया पर लगाए आरोप

ऊना के हरोली उपमंडल के धर्मपुर गांव के नरेंद्र कुमार की लाश पंजाब के सिहवां गांव में मिली। परिजनों का आरोप नशा माफिया पर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Jun 21, 2024 - 15:59
 0  774
ऊना के एक युवक की पंजाब के सिहवां गांव से लाश बरामद ,नशा माफिया पर लगाए आरोप

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

ऊना के उपमंडल हरोली के तहत धर्मपुर गांव के रहने वाले एक युवक की लाश पंजाब के गढ़शंकर थाना क्षेत्र के सिहवां गांव में बरामद की गई है। मृतक युवक की पहचान नरेंद्र कुमार पुत्र सुरेंद्र पाल के रूप में की गई है। युवक वीरवार बाद दोपहर से लापता था, जिसे खोजने का प्रयास परिजनों ने हर जगह किया लेकिन शुक्रवार सुबह तक नरेंद्र का कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को शिकायत सौंप कर लापता नरेंद्र की खोज करने की गुहार लगाई थी।  पंजाब पुलिस में सिहवां गांव के एक मंदिर के समीप नरेंद्र कुमार को मृत हालत में शुक्रवार को बरामद किया। 

परिजनों का आरोप है कि नरेंद्र कुमार को हरोली उपमंडल के ही एक अन्य गांव का युवक अपने साथ लेकर गया था लेकिन वह खुद तो वापस लौट आया जबकि नरेंद्र कुमार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उनका आरोप नशा माफिया पर है जिन्होंने उनके लाडले की जान ले ली। एसपी कार्यालय पहुंचे दर्जनों महिलाओं और पुरुषों की चीखें सुनकर कर्मचारी भी अपने कमरों से बाहर निकल आए।

पुलिस कप्तान राकेश सिंह का कहना है कि मृतक नरेंद्र कुमार के परिजनों ने नशा माफिया पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टि इस मामले में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार रहेगा। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0