मिशन शक्ति योजना 4 अक्तूबर तक चलेगी - नरेंद्र कुमार

जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक में मिशन शक्ति योजना के 100 दिवसीय शिविर और दस्त रोको अभियान पर चर्चा की गई। विभिन्न योजनाओं और कानूनों की जानकारी दी गई।

Jul 3, 2024 - 14:33
 0  792
मिशन शक्ति योजना 4 अक्तूबर तक चलेगी - नरेंद्र कुमार

ब्यूरो रिपोर्ट। ऊना 

जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कल्याण भवन के कांफ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों व पर्यवेक्षकों से मिशन शक्ति योजना के तहत आयोजित किए जा रहे 100 दिवसीय शिविरों की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि मिशन शक्ति योजना के तहत आयोजित किए जा रहे शिविर 4 अक्तूबर तक चलेंगे, जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी सभी तक पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
31 अगस्त 2024 तक चलेगा दस्त रोको अभियान
जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि जागरूकता शिविरों में बच्चों में स्वच्छता के बारे में जानकारी देने के लिए 1 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक दस्त रोको अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों को स्वच्छ पानी, हाथ धोने, स्वच्छ भोजन जैसी आदतों को अपनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊना कुलदीप सिंह दयाल ने सभी सर्कल सुपरवाइजरों को लोगों को संक्रामक रोगों से बचाव के लिए जागरूक करने को कहा। इसके अलावा सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष मीनाक्षी राणा ने महिलाओं से संबंधित कानूनों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह कानून एक जुलाई 2024 से पूरे भारत में लागू हो जाएगा। घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 में यौन शोषण से लेकर मॉब लिंचिंग तक के कानून के बाद कई धाराओं और सजा के प्रावधानों में हुए बदलावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। भारतीय नई संहिता में 2023 में चेन स्नेचिंग की सजा के बारे में बताया गया और नए आपराधिक कानूनों में एसिड अटैक में सजा के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊना नरेंद्र कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊना कुलदीप सिंह दयाल, बाल विकास परियोजना अधिकारी धुंधला रूपेश कुमार तोमर, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष मीनाक्षी राणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0