ऊना-हमीरपुर हाईवे पर बीच सड़क में पलटी पिकअप, 15 श्रद्धालु घायल
शुक्रवार दोपहर को जिला ऊना में ऊना-हमीरपुर हाईवे पर हादसा पेश आया है।

शुक्रवार दोपहर को जिला ऊना में ऊना-हमीरपुर हाईवे पर हादसा पेश आया है। हादसे के अनुसार श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर पिकअप सड़क पर पलट गई जिससे 15 श्रद्धालु घायल हुए हैं। फ़िलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर के रहने वाले श्रद्धालु पिकअप गाड़ी को डबल डेकर बनाकर बाबा बालक नाथ माथा टेकने गए थे। जहां से लौटते समय ऊना-हमीरपुर हाईवे पर समूर खुर्द नामक स्थान पर तीखे मोड़ पर पिकअप बीच सड़क में पलट गई।
ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास चौहान ने बताया कि घायलों में तीन श्रद्धालुओं की हालत ज्यादा नाजुक है, जिन्हें रेफर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं को तुरंत प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल के वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।
What's Your Reaction?






