ऊना में 12 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया 

जिला ऊना में छठी कक्षा में पढऩे वाली एक 12 वर्षीय नाबालिग के साथ सहेली के पिता द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडि़त नाबालिग की माता की शिकायत पर महिला थाना ऊना में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Mar 23, 2024 - 13:56
Mar 23, 2024 - 21:01
 0  1.3k
ऊना में 12 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया 

ब्यूरो। रोज़ाना  हिमाचल 

जिला ऊना में छठी कक्षा में पढऩे वाली एक 12 वर्षीय नाबालिग के साथ सहेली के पिता द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडि़त नाबालिग की माता की शिकायत पर महिला थाना ऊना में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में पीडि़ता की माता ने बताया कि गुरुवार को उसकी बेटी जो कि छठी कक्षा में पढ़ती है ये कहकर घर से गई कि वह अपनी सहेली के घर जा रही है, जिस पर पीडि़ता के मामा ने उसे उसकी सहेली के घर छोड़ा। पीडि़ता की मां ने बताया कि काफी देर हो जाने के बाद जब बेटी घर नहीं आई तो मैंने उसे फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।

थोड़े  समय बाद लडक़ी का फोन आया और लडक़ी ने बताया कि उसकी सहेली के पिता ने उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया है। दुष्कर्म का शिकार हुई बेटी की माता मंदिर में पूजा -पाठ का काम करती है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह का कहना है कि जिला में एक नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म करने का मामला आया है। जिसमें पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीडि़त नाबालिग का मेडिकल करवाया जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0