नादौन कॉलेज की टीम रवाना, यूथ फेस्टिवल में दिखाएगी हुनर

सिद्धार्थ राजकीय महाविद्यालय नादौन की सांस्कृतिक टीम हिमाचल विश्वविद्यालय के इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल में हिमाचली लोक नृत्य की प्रस्तुति देगी।

Nov 11, 2025 - 22:34
 0  18
नादौन कॉलेज की टीम रवाना, यूथ फेस्टिवल में दिखाएगी हुनर

नादौन (ब्यूरो)।
सिद्धार्थ राजकीय महाविद्यालय नादौन की सांस्कृतिक टीम हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल (ग्रुप 3) में भाग लेने के लिए शनिवार को हर्षोल्लास के साथ रवाना हुई
इस टीम में कॉलेज के 15 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएँ शामिल हैं, जो इस मंच पर हिमाचली लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति देकर प्रदेश की लोकसंस्कृति का रंग बिखेरेंगे।


🎭 प्राचार्य ने दी शुभकामनाएँ

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार बस्सी ने विद्यार्थियों को रवाना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों की सृजनात्मक प्रतिभा को निखारते हैं और प्रदेश की लोकसंस्कृति को नई पहचान दिलाते हैं।
उन्होंने टीम को शुभकामनाएँ देते हुए कहा —

“आप सब हमारे महाविद्यालय की पहचान हैं। मंच पर आत्मविश्वास के साथ हिमाचली संस्कृति की झलक दिखाएँ।”


🎶 टीम का नेतृत्व और मार्गदर्शन

इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. रीतिका जम्वाल और उनकी समिति ने विद्यार्थियों को दिशा-निर्देश और शुभकामनाएँ दीं।
टीम का नेतृत्व टीम मैनेजर प्रो. आदिका और प्रो. राजेश कर रहे हैं, जो विद्यार्थियों के साथ प्रतियोगिता स्थल के लिए रवाना हुए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0