मोनाल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने कंग्स रिजॉर्ट में मचाई धूम!
नादौन के मोनाल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने होशियारपुर स्थित कंग्स निर्वाण रिजॉर्ट में एडवेंचर और वाटर पार्क की सैर कर खूब मस्ती की।
नादौन ब्यूरो।
मोनाल पब्लिक स्कूल नादौन के विद्यार्थियों ने एक दिवसीय शैक्षणिक व मनोरंजक भ्रमण के दौरान होशियारपुर के निकट कंग्स निर्वाण रिजॉर्ट में खूब मस्ती की। यह प्रसिद्ध एडवेंचर और वाटर पार्क ऊना-माहिलपुर मार्ग पर जैजों गांव में स्थित है।
बच्चों ने लिया एडवेंचर और वाटर गेम्स का मज़ा
प्रधानाचार्य नीलम भारती और उप प्रधानाचार्य सीमा सोनी ने बताया कि भ्रमण में करीब 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
रिजॉर्ट के मैनेजर तिलक राज और उनकी टीम ने बच्चों को सुरक्षा के साथ सभी राइड्स और गतिविधियों का अनुभव कराया।
-
बच्चों ने सबसे पहले वाटर पार्क में विभिन्न वाटर गेम्स और स्पोर्ट एक्टिविटीज का आनंद लिया।
-
भोजन के बाद बच्चों ने एडवेंचर राइड्स, खेलकूद और मैजिक शो का लुत्फ उठाया।
-
रिजॉर्ट में आयोजित डीजे रेन पार्टी में बच्चों ने जमकर डांस किया।
प्रधानाचार्य ने बताया कि रिजॉर्ट का वातावरण अत्यंत मनमोहक था और बच्चों ने दिनभर उत्साहपूर्वक सभी गतिविधियों में भाग लिया।
दस एकड़ में फैला आकर्षक रिजॉर्ट
रिजॉर्ट के मैनेजर तिलक राज ने बताया कि यह दस एकड़ से अधिक भूमि में फैला आधुनिक एडवेंचर और वाटर पार्क है, जिसमें बच्चों और परिवारों के लिए हर प्रकार की मनोरंजक गतिविधियाँ उपलब्ध हैं।
इस भ्रमण में तीसरी से छठी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
बच्चों और स्टाफ ने रिजॉर्ट के मुख्य हॉल के बाहर सामूहिक फोटो भी खिंचवाई।
मस्ती और सीख का संगम
प्रधानाचार्य नीलम भारती ने कहा—
“ऐसे भ्रमण बच्चों के लिए मनोरंजन के साथ-साथ सीखने का बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं। इससे उनमें आत्मविश्वास और सामाजिक व्यवहार का विकास होता है।”
What's Your Reaction?
Like
1
Dislike
0
Love
1
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
1