भड़ियाँ कोठी स्कूल में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन 

आज  बाल विकास परियोजना अधिकारी  के सौजन्य से राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भड़ियाँ कोठी के परिसर में एक दिवसीय जागरूकता शिविर अप्राजिता.... मैं चम्बा की व वो दिन योजना के तहत किया गया I

Feb 14, 2024 - 21:20
Feb 14, 2024 - 21:23
 0  810
भड़ियाँ कोठी स्कूल में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन 

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

आज  बाल विकास परियोजना अधिकारी  के सौजन्य से राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भड़ियाँ कोठी के परिसर में एक दिवसीय जागरूकता शिविर अप्राजिता.... मैं चम्बा की व वो दिन योजना के तहत किया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बकानी मुख्यआध्यापक राजेश गुप्ता ने की I कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को "मासिक महावारी पर फैली भ्रांतियों को दूर करना व् उसके प्रति जागरूक करना था I इस दौरान कार्यक्रम में आयुष विभाग से डॉ कीर्ति, स्वास्थ्य विभाग से CHO श्यामली व आशा कार्यकता, बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुराधा तनवर ने शिरकत की I इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भड़ियाँ कोठी के बच्चों के द्वारा मासिक महावारी, व  स्वच्छता पर स्लोगन राइटिंग व उनके द्वारा चित्रों की प्रदर्शनी रही I इस प्रदर्शनी में लगभग 25 बच्चों द्वारा भाग लेकर अपने विचारों को चार्ट पर रंगों के माध्यम से उकेरा व उपरोक्त प्रदर्शनी को प्रस्तुत कर समाज में मासिक धर्म के प्रति आवधाणाओं के प्रति जागरूक किया I

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0