बंद होने की कगार पर पहुंचा चंबा मेडिकल कॉलेज में लगाया ऑक्सीजन प्लांट
प्रदेश में "एचएमपीवी वायरस" से निपटने की तैयारियों के बीच सरकार ने "पीएसए ऑक्सीजन प्लांट" में तैनात "आउटसोर्स तकनीकी कर्मचारियों" की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। ,
रोजाना हिमाचल ब्यूरो। चंबा
प्रदेश में "एचएमपीवी वायरस" से निपटने की तैयारियों के बीच सरकार ने "पीएसए ऑक्सीजन प्लांट" में तैनात "आउटसोर्स तकनीकी कर्मचारियों" की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। 29 कर्मचारी, जो कोरोनाकाल में इन प्लांट्स को संचालित कर रहे थे, अब बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं।
इन कर्मचारियों का कार्यकाल 10 जनवरी 2025 तक था, जिसके बाद उन्हें हटाने के आदेश जारी कर दिए गए। इससे कई पीएसए प्लांट बंद हो गए हैं, और कुछ जगहों पर फोर्थ क्लास कर्मचारी इन्हें चला रहे हैं, जिससे मरीजों को सिलेंडर के जरिए ऑक्सीजन दी जाएगी और अस्पतालों का खर्च बढ़ेगा।
कर्मचारियों को पहले भी कई बार हटाकर दोबारा नियुक्त किया गया था, और अब वे टेंडर रिन्यू करके पुनः तैनाती की मांग कर रहे हैं। अस्पताल प्रशासन को उच्च अधिकारियों से इस बारे में कोई निर्देश नहीं मिले हैं, जबकि एचएमपीवी वायरस को लेकर ऑक्सीजन तैयारियों को मजबूत करने की जरूरत बताई जा रही है।
What's Your Reaction?






