चंबा नगर परिषद कार्यालय के बाहर वार्ड पार्षदों ने किया धरना प्रदर्शन

चम्बा नगर परिषद के वार्डों मे चौगान, सुल्तानपुर, हरदासपुर व सुराडा़ मे विकास कार्य न करवाए जाने को लेकर आज नगर परिषद कार्यालय चम्बा के बाहर स्थानीय वार्ड पार्षदों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।

Feb 17, 2024 - 17:46
Feb 17, 2024 - 21:21
 0  1.3k
चंबा  नगर परिषद कार्यालय के बाहर वार्ड पार्षदों ने किया धरना प्रदर्शन
चंबा  नगर परिषद कार्यालय के बाहर वार्ड पार्षदों ने किया धरना प्रदर्शन

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल

चम्बा नगर परिषद के वार्डों मे चौगान, सुल्तानपुर, हरदासपुर व सुराडा़ मे विकास कार्य न करवाने को लेकर आज  चम्बा नगर परिषद कार्यालय के बाहर स्थानीय वार्ड पार्षदों ने  धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान चौगान वार्ड के पार्षद खालिद मिर्जा, सुल्तानपुर वार्ड से सीमा कुमारी, हरदासपुर वार्ड से अंजू कुमारी सहित सुराडा़ वार्ड की पार्षद व  समर्थक मौजूद रहे। सभी ने नगर परिषद चम्बा से इन वार्डों मे लम्बे समय से काम न करवाये जाने को लेकर गहरा रोष प्रकट किया। इस दौरान यह आरोप भी लगाया गया कि पिछले लम्बे समय से इन्ही वार्डों का कोई भी  विकास कार्य नहीं किया गया है। जिस कारण गलियों की हालत खस्ता है। निकासी नालियों का बुरा हाल है और स्ट्रीट लाईटें भी खराब पडी़ है।  जिस कारण क्षेत्रफल की दृष्टि से बडे़ वार्ड सुल्तानपुर व जनसंख्या के आधार पर बडे़ वार्ड हरदासपुर मे लम्बे अरसे से कोई काम नहीं हुआ है।  जिसके चलते स्थानीय वार्डों की जनता पार्षदों पर दबाव बना रही है। सभी वार्ड पार्षदों  ने चेतावनी दी की यदि जल्द से जल्द नगर परिषद द्वारा उक्त वार्डों के विकास कार्यों को शुरू नहीं करवाया  तो उनका आंदोलन उग्र रूप धारण कर लेगा और यह  जिम्मेदारी नगर परिषद चम्बा की होगी। इस धरना प्रदर्शन के दौरान पार्षद करतार सिंह ठाकुर, जीवन सलारिया,देव राज शर्मा, नेक राज, खालिद मिर्जा, भूपेंद्र जस्रोटिया, नरेश राणा, पूर्व पार्षद जितेंद्र सूर्या, भावना गुलाटी, जितेंद्र मैहरा, भूपेंद्र राजू, महासू राम व चमन सिंह सहित अन्य  मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0