भाजपा  के महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने की उपायुक्त अधिकारीयों  की केंद्रीय चुनाव आयोग से शिकायत

भारतीय जनता पार्टी ने शिमला, सोलन और सिरमौर के उपायुक्तों की चुनाव आयोग से शिकायत की है। भाजपा के महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिमला और सोलन जिलों से संबंध रखने वाले अधिकारियों को तुरंत स्थानांतरित करने की मांग उठाई है।

Mar 27, 2024 - 19:54
 0  342
भाजपा  के महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने की उपायुक्त अधिकारीयों  की केंद्रीय चुनाव आयोग से शिकायत

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

भारतीय जनता पार्टी ने शिमला, सोलन और सिरमौर के उपायुक्तों की चुनाव आयोग से शिकायत की है। भाजपा के महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिमला और सोलन जिलों से संबंध रखने वाले अधिकारियों को तुरंत स्थानांतरित करने की मांग उठाई है। शिकायत की गई है कि शिमला संसदीय क्षेत्र में जिन अधिकारियों पर चुनाव आयोजित करने का जिम्मा है, शिमला और सोलन उनके गृह जिले हैं। कुछ अधिकारियों को तैनाती के तीन साल भी हो चुके हैं। पुलिस अधीक्षक शिमला अर्की जिला साेलन से संबंध रखते हैं। उपायुक्त शिमला शोघी जिला शिमला से संबंध रखते हैं। उपायुक्त सोलन शिमला जिला से संबंध रखते हैं और उपायुक्त सिरमौर शिमला जिले से हैं। चुनाव आयोग को दी  शिकायत में लिखा गया है कि लोकसभा चुनावों के साथ हिमाचल विधानसभा के लिए उपचुनावों की भी अधिसूचना जारी हो चुकी है, इसलिए प्रदेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए इन सभी अधिकारियों को तुरंत स्थानांतरित किया जाए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0