सीएसआईआर-सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ने टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किए आमंत्रित

सीएसआईआर-सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ने टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Jan 12, 2024 - 13:06
 0  270
सीएसआईआर-सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ने टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किए आमंत्रित

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

सीएसआईआर-सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ने टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। सीएसआईआर- सीबीआरआई भर्ती 2024 के जरिए टेक्निकल के कुल 24 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को एक लाख रुपये से अदिक की सैलरी मिलेगी। सीएसआईआर-सीबीआरआई भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को समय सीमा से पहले या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://cbri.res.in से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

सीएसआईआर-सीबीआरआई भर्ती 2024 के तहत दिए गए पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट मिलेगी। 

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60% अंकों के साथ कम से कम 3 वर्ष की फुल टाइम संबंधित इंजीनियरिंग विषय में डिप्लोमा होना चाहिए. साथ ही संबंधित क्षेत्र/क्षेत्र दो साल के अनुभव का होना जरूरी है।  या न्यूनतम 60% अंकों के साथ संबंधित इंजीनियरिंग फिल्ड में कम से कम दो साल का फुल टाइम डिप्लोमा और दो साल का अनुभव होना चाहिए। 

यह है आवेदन प्रक्रिया 

इस भर्ती के लिए 10 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसकी अंतिम तिथि 7 फरवरी 2024 तक है। जबकि आवेदन की हार्ड कॉपी प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी तक है। चयनित आवेदकों को लेवल- 6 में 35400 रुपये से 112400 रुपये तक वेतन दिया जाएगा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0