फुटबॉल समर कप 2024 टूर्नामेंट के पहले दिन के मुकाबले में ईगल फुटबॉल क्लब, दूसरे मैच में साई जूनियरजीते

टूर्नामेंट के पहले दिन खेले गए मुकाबले में ईगल फुटबॉल क्लब तथा शाहपुर फुटबॉल क्लब के बीच खेले गए मैच में ईगल फुटबॉल क्लब ने 1-0 से जीत दर्ज की, दूसरे मैच में फुटबॉल एसोसिएशन दाड़ी तथा साई जूनियर टीम के बीच खेले गए मैच में साई जूनियर ने 3-2 से मुकाबला जीता, नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड तथा फुटबॉल एसोसिएशन धर्मशाला बी के मध्य खेले गए मैच में नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड ने 1-0 से जीत दर्ज की, फुटबॉल एसोसिएशन धर्मशाला तथा खनियारा फुटबॉल एसोसिएशन के बीच खेले गए मैच में फुटबॉल एसोसिएशन धर्मशाला ने 2-1 से जीत दर्ज की, साईं कांगड़ा तथा जोरावर फुटबॉल क्लब के बीच खेले गए मैच में साई कांगड़ा यूनाइटेड ने 3-0 से जीत दर्ज की, स्कोह 11 तथा इंद्रू नाग फुटबॉल एसोसिएशन के मध्य खेले गए मैच में इंद्रू नाग ने 1-0 से जीत दर्ज की।
वही दूसरे दिन के मुकाबले में धांस यूनाइटेड तथा डायमंड डायनामस के बीच खेले गए मैच में धंस ने 12-0 से जीत दर्ज की, गम्मरू फुटबॉल क्लब तथा एसआर फिलिंग स्टेशन चंबा के बीच खेले गए मैच में एसआर फिलिंग स्टेशन चंबा ने 3-0 से जीत दर्ज की, जयसिंहपुर फुटबॉल क्लब तथा ईगल फुटबॉल क्लब के बीच खेले गए मैच में ईगल फुटबॉल क्लब ने 5-0 से जीत दर्ज की इसके अलावा वोल्वस फुटबॉल क्लब तथा फुटबॉल एसोसिएशन धर्मशाला ए के बीच खेले गए मैच में वोल्वस फुटबॉल क्लब ने 2-0 से जीत दर्ज की।
What's Your Reaction?






