सनराइजर्स हैदराबाद के तूफान में उड़ी  मुंबई इंडियंस 

बुधवार को खेले गए आईपीएल  के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने  मुंबई इंडियंस को 31 रन से हराया।  हैदराबाद की यह  टूर्नामेंट में पहली जीत है।  इस मैच में आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा बनाया गया।

Mar 28, 2024 - 12:08
 0  1k
सनराइजर्स हैदराबाद के तूफान में उड़ी  मुंबई इंडियंस 

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

बुधवार को खेले गए आईपीएल  के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने  मुंबई इंडियंस को 31 रन से हराया।  हैदराबाद की यह  टूर्नामेंट में पहली जीत है। 
इस मैच में आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा बनाया गया। 20 ओवर में टीम ने तीन विकेट गंवाकर 277 रन बनाए। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में तीन विकट गंवाकर 277 रन का स्कोर खड़ा किया । यह आईपीएल इतिहास का  अब तक सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम था जोकि 262 रनों का है। जवाब में उत्तरी मुंबई की टीम  20 ओवर में पांच विकेट खोकर 246 रन बना सकी। 

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ों को धराशायी किया। इस जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबादअब अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गयी है। जबकि मुंबई इंडियंस नौंवे पायदान पर खिसक चुकी है

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0