ढगवार मिल्क प्लांट पर खर्च होंगे 250 करोड़, अक्टूबर से शुरू होगा काम : देवेंद्र जग्गी

धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी व पार्टी के प्रदेश महासचिव देवेंद्र जग्गी ने पहली बार कांगड़ा जिला की जनता के समक्ष ढगवार मिल्क प्लांट से मिलने वाले रोजगार की डिटेल रखी है।

Sep 20, 2024 - 21:10
 0  180
ढगवार मिल्क प्लांट पर खर्च होंगे 250 करोड़, अक्टूबर से शुरू होगा काम : देवेंद्र जग्गी

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल

धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी व पार्टी के प्रदेश महासचिव देवेंद्र जग्गी ने पहली बार कांगड़ा जिला की जनता के समक्ष ढगवार मिल्क प्लांट से मिलने वाले रोजगार की डिटेल रखी है। शुक्रवार को धर्मशाला के निचले इलाकों में लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे देवेंद्र जग्गी ने बताया कि इस मिल्क प्लांट पर 250 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहा हैं। अक्टूबर माह से काम शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के ड्रीम प्रोजेक्ट से इस प्लांट से सीधे 150 नौकरियां दी जाएंगी, वहीं डेढ़ सौ सहकारी सभाएं बनाकर 10 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जाएगा। कांग्रेस ने चुनावों के दौरान जनता से किया वादा गारंटी बनाकर निभाया है। जग्गी ने बताया कि एक दुग्ध सभा में 11 मेंबर्ज कम से कम होने चाहिएं। इसके लिए वह खुद गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

धर्मशाला के ग्रामीण इलाके में यह रोजगार का बड़ा प्रोजैक्ट है। देवेंद्र जग्गी ने कहा कि पूरे धर्मशाला की जनता उनके लिए समान है। वह शहर से लेकर गांव तक समान विकास करवा रहे हैं। प्लांट के तैयार होने के बाद हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन इस दुग्ध प्रसंस्करण प्लांट का संचालन करेगा। आधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण प्लांट में जहां दूध को प्रसंस्करण करने की क्षमता बढ़ेगी। वहीं, दूसरी तरफ दूध से बनने वाले उत्पादों की संख्या में भी इजाफा होगा। दही, लस्सी, मक्खन, घी, पनीर, फ्लेवर्ड मिल्क, खोया और मोजेरेला चीज सहित कई तरह के उत्पाद तैयार किए जाएंगे। ढगवार मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट को स्तरोन्नत करने का मुख्य उद्देश्य कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, चंबा और ऊना जिलों के किसानों की आर्थिकी को मजबूत करना है।

वर्तमान में परेल, लाल सिंघी, बिंद्राबन, जलारी, बंगाणा और मिलवां से दूध प्लांट में प्रसंस्करण के लिए आ रहा है। महत्वाकांक्षी योजना 1.50 लाख लीटर प्रति दिन (एलएलपीडी) प्रसंस्करण करने की है, जिसे संभावित रूप से तीन एलएलपीडी तक बढ़ाया जा सकता है। वर्ष 1986 में स्थापित इस प्लांट की वर्तमान में क्षमता 20 हजार लीटर है। शुक्रवार के कार्यक्रमों में देवेंद्र जग्गी के साथ पूर्व जिला परिषद एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी हरभजन सिंह, महापौर नीनू शर्मा, सुरेश पप्पी, रविंद्र, मलकियत हरीश आदि गणमान्य मौजूद रहे।

सर्वोदय संस्थान में ओपीडी का किया शुभारंभ

शुक्रवार को बगली गांव में सर्वोदय इंस्टीच्यूट आफ इलेक्ट्रोहोम्योपैथी एंड रिसर्च सेंटर में देवेंद्र जग्गी ने ओपीडी का विधिवत आगाज किया। इस दौरान मरीजों की निशुल्क जांच की गई, वहीं उन्हें दवाएं भी फ्री दी गईं। संस्थान के एमडी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि लोगों को बेहतर सुविधाएं देना इस संस्थान का मुख्य लक्ष्य है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0