एमबीबीएस प्रोविजनल लिस्ट में मिनर्वा का जलवा, 42 छात्रों का चयन; प्रदेश टॉपर आरव ठाकुर को मिलेगा AIIMS

अटल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय की प्रोविजनल सलेक्शन लिस्ट में मिनर्वा संस्थान घुमारवीं के 42 छात्रों का एमबीबीएस में चयन। प्रदेश टॉपर आरव ठाकुर को MCC काउंसलिंग में AIIMS मिलने की संभावना।

Aug 9, 2025 - 17:54
 0  27
एमबीबीएस प्रोविजनल लिस्ट में मिनर्वा का जलवा, 42 छात्रों का चयन; प्रदेश टॉपर आरव ठाकुर को मिलेगा AIIMS

रामपाल शर्मा। घुमारवीं
अटल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय की प्रोविजनल सलेक्शन लिस्ट में इस बार मिनर्वा संस्थान, घुमारवीं के छात्रों का दबदबा रहा। लिस्ट के अनुसार संस्थान के 42 छात्रों का चयन विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेजों में लगभग सुनिश्चित है।

इनमें प्रदेश भर में टॉपर रहे आरव ठाकुर भी शामिल हैं, जिन्होंने NEET (UG) परीक्षा में 700 में से 619 अंक प्राप्त किए हैं। उनका चयन फिलहाल IGMC शिमला में हुआ है, लेकिन MCC काउंसलिंग में उन्हें AIIMS मिलना तय है।

संस्थान के मुख्य प्रबंधक राकेश चंदेल ने बताया कि प्रोविजनल लिस्ट के अनुसार,

  • IGMC शिमला: आरव ठाकुर, अदित्य, नेहा कुमारी, बृंदा शर्मा, अंशुल चौहान, अमीनेश, धैर्य अजय शर्मा

  • RPGMC टांडा: प्राची कौशल, तन्मय शर्मा, प्रज्ञा सिंह, तेंजिन जेंगछुक, प्रतिभा ठाकुर

  • SLBSGMC नेरचौक: प्रांजल राणा, पंचम शर्मा, अंशुल ठाकुर, सुलक्ष कुमार

  • YSPGMC नाहन: अक्षित शर्मा, निष्ठा शर्मा, शिवांश राजपूत, अन्नय धर्माणी, अनुष्क

  • RKGMC हमीरपुर: आर्यन वर्मा, मुस्कान ठाकुर, श्रेया सोनी, शौर्य मेहान, कामाक्षी, सुजैन रावल, ईशिता कुमारी

  • JLN GMC चंबा: शिवांशी शर्मा, अभिरूची, अदिति शर्मा, अदिति ठाकुर, सेजल, यशस्वी शर्मा

संस्थान के संस्थापक व संयोजक परवेश चंदेल और मुख्य प्रबंधक राकेश चंदेल ने चयनित छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि दूसरे राउंड में भी और अधिक छात्रों का चयन होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0