अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि उनकी टीम ने सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल नहीं, बल्कि पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ रणनीति बनाई है।

Feb 28, 2025 - 11:31
 0  342
अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि उनकी टीम ने सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल नहीं, बल्कि पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ रणनीति बनाई है। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को आठ रन से हराकर अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। अब उन्हें आज लाहौर में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा ताकि सेमीफाइनल में जगह बना सकें। यह अहम मुकाबला दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा।

शाहिदी ने मैच से पहले कहा, 'क्या आपको लगता है कि हम सिर्फ मैक्सवेल के खिलाफ खेलने आएंगे? क्या आपको लगता है ऐसा ही होगा? हमने पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए योजना बनाई है। मुझे पता है कि उसने (मैक्सवेल) 2023 विश्व कप में वास्तव में अच्छा खेला था लेकिन वह इतिहास का हिस्सा है।'

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0