संस्कृत सप्ताह में बच्चों की चमकी प्रतिभा, संस्कृत श्लोक गान से गूंजा स्कूल

नादौन के लेफ्टिनेंट नरैण मेमोरियल पब्लिक स्कूल घड़ोह में संस्कृत सप्ताह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। बच्चों ने श्लोक गान, भाषण और चित्रकला में अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।

Aug 21, 2025 - 21:59
 0  9
संस्कृत सप्ताह में बच्चों की चमकी प्रतिभा, संस्कृत श्लोक गान से गूंजा स्कूल

नादौन, 21 अगस्त

लेफ्टिनेंट नरैण मेमोरियल पब्लिक स्कूल, घड़ोह में संस्कृत सप्ताह बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्य सुमन शर्मा ने की।

संस्कृत सप्ताह के दौरान कक्षा छठी से नवमीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों ने संस्कृत श्लोक गान, भाषण प्रस्तुति तथा चित्रकला जैसी गतिविधियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया।

प्रधानाचार्य सुमन शर्मा ने बच्चों की सराहना करते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों — अनिरुद्ध, तनिश, समर, आनंदिता, इशिता, सुमिति एवं संचित को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा हमारी संस्कृति की आत्मा है और विद्यार्थियों को इसे आत्मसात कर जीवन में अपनाना चाहिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0