अमेरिका में नागरिकता हासिल करना हुआ अब और महंगा

अमेरिका में नागरिकता हासिल करना अब और महंगा हो गया है।

Feb 27, 2025 - 11:59
 0  351
अमेरिका में नागरिकता हासिल करना हुआ अब और महंगा

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

अमेरिका में नागरिकता हासिल करना अब और महंगा हो गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गोल्ड कार्ड स्कीम लागू की है, जिसके तहत अब अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए 5 मिलियन डॉलर (लगभग 43-45 करोड़ रुपये) का निवेश जरूरी होगा। पहले यह निवेश 1.2 मिलियन डॉलर (करीब 9 करोड़ रुपये) था, जिसे अब 5 गुना बढ़ा दिया गया है।

इस स्कीम के तहत:

• निवेशक को अमेरिका में 43-45 करोड़ रुपये का निवेश करना होगा।

• उसे कम से कम 10 अमेरिकी नागरिकों को रोजगार देना होगा।

• इसके बदले उसे अमेरिका में रहने और काम करने की अनुमति मिलेगी।

ट्रंप के इस फैसले से अमेरिका जाने के सपने देख रहे भारतीय युवाओं को झटका लगा है, क्योंकि अब सिर्फ अमीर लोग ही इस स्कीम के तहत नागरिकता ले सकेंगे। अमेरिका के अलावा पुर्तगाल, ग्रीस, यूएई और माल्टा जैसे कई देश भी नागरिकता बेचते हैं, लेकिन अमेरिका की यह स्कीम अब पहले से कहीं ज्यादा महंगी हो गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0