एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने आतंकी लाजर मसीह को किया गिरफ्तार
एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी लाजर मसीह को यूपी के कोखराज से गिरफ्तार किया।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी लाजर मसीह को यूपी के कोखराज से गिरफ्तार किया। लाजर जर्मनी में स्थित BKI मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता था और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के सीधे संपर्क में था।
गुरुवार सुबह 3:30 बजे हुई छापेमारी में पुलिस ने लाजर के पास से तीन हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, 13 कारतूस, एक विदेशी पिस्टल (7.62mm) और गाजियाबाद का आधार कार्ड बरामद किया। लाजर पंजाब के अमृतसर जिले के कुर्लीयान गांव का निवासी है।
What's Your Reaction?






