ईडी शिमला ने छात्रवृत्ति घोटाले में 18.27 करोड़ रुपए की पांच अचल संपत्तियों को किया कुर्क
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शिमला ने हिमाचल प्रदेश छात्रवृत्ति घोटाले में 18.27 करोड़ रुपये मूल्य की पांच अचल संपत्तियों को कुर्क किया है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शिमला ने हिमाचल प्रदेश छात्रवृत्ति घोटाले में 18.27 करोड़ रुपये मूल्य की पांच अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। इनमें 125 बीघा जमीन (मां सरस्वती एजुकेशनल ट्रस्ट, नाहन) और पंचकूला में दो फ्लैट शामिल हैं।
ईडी ने सीबीआई शिमला की एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी, जिसमें खुलासा हुआ कि फर्जी छात्रों के विवरण का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी से छात्रवृत्ति राशि हासिल की गई। गलत जानकारी एचपी-ई पास पोर्टल पर अपलोड की गई, और अपराध से अर्जित धन से संपत्तियां खरीदी गईं।
अब तक 29 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है और 30 जनवरी 2025 को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जो न्यायिक हिरासत में हैं।
What's Your Reaction?






