20 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने रचा इतिहास

कूपर कॉनॉली ने 6 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट चटकाए, 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका पर 276 रन की ऐतिहासिक जीत दिलाई।

Aug 24, 2025 - 19:44
 0  54
20 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने रचा इतिहास
Images - Google

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में युवा स्पिनर कूपर कॉनॉली ने इतिहास रच दिया। उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 6 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। यह आंकड़ा किसी भी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर द्वारा वनडे क्रिकेट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

मैकाय के ग्रेट बैरियर रीफ एरीना में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 431/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया। ट्रेविस हेड, मार्श और कैमरन ग्रीन की तूफानी पारियों ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को मैच से बाहर कर दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम कूपर कॉनॉली की घातक गेंदबाजी के सामने पूरी तरह ढह गई और मात्र 24.5 ओवरों में 155 रन पर सिमट गई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 276 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की, जो साउथ अफ्रीका के वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार साबित हुई।

कॉनॉली ने इस दौरान 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले ब्रैड हॉग ने 2005 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मेलबर्न में 10 ओवर में 32 रन देकर 5 विकेट लिए थे। अपने पांचवें वनडे में ही यह उपलब्धि हासिल कर कॉनॉली ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में नई उम्मीदें जगा दी हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 3