नादौन में इंसानियत की मिसाल: दो दिन से पेड़ पर फंसे कौए को बचाया गया
नादौन में दो दिन से पेड़ पर पतंग की डोर में फंसे कौए को स्थानीय लोगों ने बचाकर इंसानियत की मिसाल पेश की। अरविंद डोगरा और मजदूर सतीश कुमार के साहसिक प्रयास से पक्षी को नई जिंदगी मिली।

नादौन, 21 अगस्त
शहर के वार्ड नंबर पांच में दो दिनों से पतंग की चाइनीज़ डोर में उलझकर पेड़ पर फंसे एक कौए को आज आजाद कर सराहनीय कार्य किया गया। स्थानीय निवासी एवं डोगरा कोचिंग सेंटर के एमडी अरविंद डोगरा ने इस पक्षी को बचाने के लिए लगातार प्रयास किए। बारिश और पेड़ पर फिसलन होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी।
गुरुवार सुबह जब मौसम साफ हुआ तो डोगरा ने फिर से कोशिश की। इस दौरान उन्होंने मदद भी मांगी, लेकिन सफलता नहीं मिली। दोपहर बाद चामुक्खा निवासी मजदूर सतीश कुमार ने साहस दिखाते हुए ऊंचे पेड़ पर चढ़ाई की और कड़ी मशक्कत के बाद घायल कौए को सुरक्षित नीचे उतारा।
उपचार के बाद पक्षी को आजाद कर दिया गया। इस मानवीय कार्य के लिए अरविंद डोगरा और सतीश कुमार की लोगों ने खूब सराहना की। अरविंद डोगरा ने बच्चों और लोगों से अपील की कि पतंगबाजी के दौरान चाइनीज़ डोर का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे मासूम पक्षियों की जान पर खतरा मंडराता है।
What's Your Reaction?






