35वीं बार रक्तदान कर शिक्षक नेता दयाराम ठाकुर ने रचा इतिहास – समाजसेवा का अनूठा उदाहरण
राजकीय सी. एण्ड वी. अध्यापक संघ, जिला मंडी के जिला अध्यक्ष दयाराम ठाकुर ने 35वीं बार रक्तदान कर समाजसेवा में बेमिसाल योगदान दिया। उनका कहना है कि शिक्षक केवल शिक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के हर संकट में जीवनदायिनी भूमिका निभाते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट। मंडी
राजकीय सी. एण्ड वी. अध्यापक संघ, जिला मंडी के जिला अध्यक्ष दयाराम ठाकुर ने एक बार फिर समाजसेवा का मिसाल पेश किया है। उन्होंने अपना 35वां रक्तदान कर जरूरतमंदों के लिए जीवनदान का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर कुछ शिक्षक साथियों ने भी उनके साथ ज़ोनल अस्पताल मंडी में रक्तदान किया।
दयाराम ठाकुर ने कहा कि –
“शिक्षक होने के साथ-साथ समाजसेवा भी हमारा नैतिक दायित्व है। रक्तदान महादान है, जो किसी की जान बचाने का जरिया बन सकता है। यह वही कर सकता है जिसके हृदय में दूसरों के लिए सच्ची संवेदना हो।”
उन्होंने आगे कहा कि संगठन केवल शिक्षकों के अधिकारों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज की हर जरूरत में आगे आकर सहयोग करना भी इसकी प्राथमिकता है।
📞 जरूरतमंद के लिए हेल्पलाइन
बरसात की आपदा या किसी भी दुर्घटना में यदि किसी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होगी तो सीधे दयाराम ठाकुर (मो. 92185-00087) से संपर्क किया जा सकता है।
दयाराम ठाकुर का कहना है कि –
“राजकीय सी. एण्ड वी. अध्यापक संघ, जिला मंडी, जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा रक्तदान करने को तत्पर है। यह कार्य केवल सेवा ही नहीं बल्कि मानवता का सबसे बड़ा धर्म है।”
🙏 प्रेरणा का संदेश
दयाराम ठाकुर का यह योगदान इस बात का प्रतीक है कि शिक्षक केवल पाठशाला तक सीमित नहीं हैं, बल्कि समाज के हर संकट में जीवनदायिनी भूमिका निभाते हैं। सचमुच, 35वीं बार रक्तदान कर उन्होंने यह संदेश दिया है कि – “रक्तदान सिर्फ रक्त देना नहीं, बल्कि जीवनदान है।”
What's Your Reaction?






