बीएलए ने जफर एक्सप्रेस ट्रेन पर किया हमला, 214 लोग बनाए बंधक 30 सैनिकों की हत्या
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने क्वेटा से पेशावर जा रही जफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला कर उसे अपने कब्जे में ले लिया।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने क्वेटा से पेशावर जा रही जफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला कर उसे अपने कब्जे में ले लिया। बीएलए ने दावा किया कि इस हमले और पाकिस्तानी सेना के साथ मुठभेड़ में 30 सैनिकों को मार दिया गया और 214 लोगों को बंधक बना लिया। हालांकि, पाकिस्तानी पुलिस ने सिर्फ 35 लोगों के बंधक होने की पुष्टि की है।
देर रात तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी रही। पाकिस्तानी सेना ने 13 बलूच लड़ाकों को मार गिराने का दावा किया, लेकिन बीएलए ने कहा कि आठ घंटे की लड़ाई के बाद पाकिस्तानी थल और वायुसेना पीछे हट गई।
बीएलए ने बंधकों को युद्धबंदी करार देते हुए पाकिस्तान सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। संगठन ने कहा कि अगर जेल में बंद बलूच नेताओं और जबरन गायब किए गए लोगों को नहीं छोड़ा गया, तो बंधकों की हत्या कर दी जाएगी।
What's Your Reaction?






