बैजनाथ के दयोड़ा गांव का लाल शहीद – स्पेशल फोर्स कमांडो विकास भंडारी का ड्यूटी के दौरान निधन
हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ उपमंडल की ग्राम पंचायत सकड़ी के दयोड़ा गांव के रहने वाले भारतीय सेना के स्पेशल फोर्स कमांडो विकास भंडारी (41) का ड्यूटी के दौरान अस्वस्थ होने के कारण निधन हो गया। वे जम्मू के कुपवाड़ा सेक्टर में तैनात थे। पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया जाएगा, जहां राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।

ब्यूरो रिपोर्ट। बैजनाथ
उपमंडल बैजनाथ की ग्राम पंचायत सकड़ी के गांव दयोड़ा निवासी 41 वर्षीय भारतीय सेना के स्पेशल फोर्स कमांडो विकास भंडारी का ड्यूटी के दौरान निधन हो गया।
जानकारी के अनुसार, विकास भंडारी जम्मू के कुपवाड़ा सेक्टर में तैनात थे, जहां सेना का एक ऑपरेशन चल रहा था। इसी दौरान ड्यूटी के दौरान वे अचानक अस्वस्थ हो गए और उनकी मौत हो गई।
🚩 पैतृक गांव में पहुंचेगा पार्थिव शरीर
सेना सूत्रों के मुताबिक उनका पार्थिव शरीर आज शाम उनके पैतृक गांव दयोड़ा लाया जाएगा।
कल राजकीय एवं सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
गांव और क्षेत्र में शोक की लहर है। लोग कमांडो विकास भंडारी को एक वीर, समर्पित और कर्तव्यनिष्ठ सैनिक के रूप में याद कर रहे हैं।
What's Your Reaction?






