राजभवन बेंगलुरु में हिमाचल समेत कई राज्यों का स्थापना दिवस स्मरणोत्सव मनाया गया
बेंगलुरु राजभवन में हिमाचल सहित कई राज्यों का स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। हिमाचली लोकनृत्य और गीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अनुराग धीमान। बेंगलुरु
रविवार को राजभवन बेंगलुरु में हिमाचल समेत कई राज्यों का स्थापना दिवस स्मरणोत्सव हर्षौल्लास से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गोवा, गुजरात, ओडिशा और तेलंगाना सहित कई राज्यों के प्रतिनिधियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में सभी आमंत्रित राज्यों से लगभग 350 अतिथि और सांस्कृतिक कलाकार उपस्थित थे। हिमाचली समुदाय ने राज्य की समृद्ध संस्कृति की जीवंत झलक प्रस्तुत की। कार्यक्रम की शुरुआत हिमाचल की विरासत, परंपराओं और प्राकृतिक सौंदर्य पर आधारित एक प्रभावशाली भाषण से हुई। इसके पश्चात टीम ’शान-ए-हिमाचल’ द्वारा पारंपरिक लोकनृत्य और टीम ‘नमा हिल्स हार्मनी’ द्वारा प्रस्तुत हिमाचली लोकगीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मनदीप, समीक्षा व रीना ने इन टीम का नेतृत्व किया तथा पूरे कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी राज्यों की प्रस्तुतियों की सराहना की और इस प्रयास को संस्कृतिक एकता की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया।
उन्होंने विशेष रूप से हिमाचलियन बैंगलोर (HiB) टीम को बधाई दी और हिमाचल की ऊर्जावान, सजीव व सांस्कृतिक रूप से समृद्ध प्रस्तुति की खुले दिल से प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अंत में हिमाचलियन बैंगलोर टीम को ‘राजभवन स्मृति चिन्ह’ और पुरस्कार से सम्मानित किया गया ताकि उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को औपचारिक रूप से सराहा जा सके। इसी बीच हिमाचलियन बैंगलोर के संस्थापक दिनेश राणा, सन्नी शर्मा, अश्विनी शर्मा तथा अनुराग धीमान ने कर्नाटक राजभवन प्रशासन और HIB समुदाय का धन्यवाद किया।
What's Your Reaction?






