बीपीएनएल ने विभिन्न पदों पर निकाली नौकरियां, 12 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन
भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) ने पशुधन फार्म निवेश अधिकारी, पशुधन फार्म निवेश सहायक

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) ने पशुधन फार्म निवेश अधिकारी, पशुधन फार्म निवेश सहायक और पशुधन फार्म संचालन सहायक सहित विभिन्न पदों पर 2,152 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है।
बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया जारी हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 12 मार्च, 2025 तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 2,152 पदों को भरना है।
What's Your Reaction?






