सिद्ध बाबा लक्ष्मण जति मंदिर संदोटी में तीसरा विशाल भंडारा, पानी की किल्लत ने बिगाड़ा श्रद्धालुओं का उत्साह!

सिद्ध बाबा लक्ष्मण जति मंदिर संदोटी में गोगा नवमी के अवसर पर तीसरा विशाल भंडारा संपन्न हुआ। भजन-कीर्तन में श्रद्धालुओं ने भाग लिया, लेकिन पानी की किल्लत से भक्तों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जल शक्ति विभाग पर रोष जताया गया।

Aug 18, 2025 - 17:37
Aug 18, 2025 - 17:38
 0  9
सिद्ध बाबा लक्ष्मण जति मंदिर संदोटी में तीसरा विशाल भंडारा, पानी की किल्लत ने बिगाड़ा श्रद्धालुओं का उत्साह!
सिद्ध बाबा लक्ष्मण जति मंदिर संदोटी में तीसरा विशाल भंडारा, पानी की किल्लत ने बिगाड़ा श्रद्धालुओं का उत्साह!

सुभाष चंदेल, स्वारघाट।

श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के गांव संदोटी में गोगा नवमी के उपलक्ष्य पर सिद्ध बाबा लक्ष्मण जति मंदिर कमेटी और युवा क्लब डीपीएफ डडोह भटेड द्वारा तीसरे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

भजन-कीर्तन में छत्र मंडल मंडली ने लोक गाथाओं का गुणगान किया। श्रद्धालु भक्ति रस में लीन होकर भजन-भक्ति का आनंद लेते रहे।

हालांकि, इस दौरान पानी की भारी कमी सामने आई। मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित पानी का टैंक खाली रहा, जिसके चलते भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ा। श्रद्धालुओं ने जल शक्ति विभाग पर रोष व्यक्त किया।

कमेटी और युवा क्लब के सदस्यों ने सेवा भाव का परिचय देते हुए कई किलोमीटर दूर से कंधों पर पानी ढोकर भंडारे को सफल बनाया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0