पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में आयोजित रेडक्रॉस लक्की ड्रॉ के परिणाम घोषित

सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी ओम प्रकाश शर्मा ने आज जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के आयोजन पर पुलिस मैदान, धर्मशाला में सोसायटी द्वारा 26 जनवरी, 2024 को रेडक्रॉस लक्की ड्रा आम जनता के समक्ष निकाला गया।

Jan 29, 2024 - 20:33
 0  432
पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में आयोजित रेडक्रॉस लक्की ड्रॉ के परिणाम घोषित

मुनीश धीमान । धर्मशाला

सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी ओम प्रकाश शर्मा ने आज जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के आयोजन पर पुलिस मैदान, धर्मशाला में सोसायटी द्वारा 26 जनवरी, 2024 को रेडक्रॉस लक्की ड्रा आम जनता के समक्ष निकाला गया। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा द्वारा अजय कुमार पुत्र बिशम्भर दास निवासी बदुही, नूरपुर को 15 अगस्त 2023 के दूसरे पुरस्कार के रूप में 32 इंच का एक एलईडी टीवी तथा दिनेश कुमार पुत्र प्रकाश चंद निवासी टांडा खोली को 15 अगस्त 2023 के छठे पुरस्कार के रूप में एक इंडक्शन चुल्हा वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा दो दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग (नकली टांग) निःशुल्क प्रदान की गई।

इस अवसर पर 26 जनवरी, 2024 को पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में आयोजित रेडक्रास लक्की बैग ड्रा के परिणामों में टिकट नम्बर 049338 को स्कूटी, टिकट नम्बर 051293 को 32 इंच एलईडी टीवी, टिकट नम्बर 016096 को रेफ्रिजरेटर, टिकट नम्बर 015406 को वाशिंग मशीन, टिकट नम्बर 020980 को एंड्रॉइड मोबाईल, टिकट नम्बर 019759 तथा 025838 को इंडक्शन चूल्हा, टिकट नम्बर 054626 तथा 083207 को सिलाई मशीन तथा टिकट नम्बर 090246 तथा 083573 को 2500 रुपये का सांत्वना पुरस्कार निकला। सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने बताया कि यह विजयी पुरस्कार प्राप्त करने के लिए विजेता को मूल टिकट एक माह के भीतर जिला रेडक्रास सोसायटी के कार्यालय में जमा करवानी आवश्यक होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0